Saturday, July 27, 2024
Homeअन्य बड़ी ख़बरेंRajasthan News: वंदे भारत सहित कई ट्रेनें हुई कैंसिल, बदला रूट, जानें...

Rajasthan News: वंदे भारत सहित कई ट्रेनें हुई कैंसिल, बदला रूट, जानें पूरी अपडेट

- Advertisement -

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: अजमेर, चंडीगढ़-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर ट्रेन, जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर 9 जून को रद्द रहेंगी। इसी तरह, 8 जून को जम्मू तवी-अजमेर ट्रेन, 9 जून को अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन, नई दिल्ली-अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन अजमेर और खातीपुर स्टेशन के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

सियालदाह ट्रेन साढ़े 4 घंटे देरी से चलेगी, (Rajasthan News)

9 जून को अजमेर-सियालदाह ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय से 4 घंटे 30 मिनट देरी से अजमेर से रवाना होगी। जयपुर-हिसार ट्रेन भी जयपुर से 40 मिनट देरी से रवाना होगी। इनके अलावा डिब्रूगढ़-दुरई ट्रेन 8 जून को कनोता स्टेशन पर 30 मिनट रुकेगी और देहरादून-ओखा ट्रेन 9 जून को खातीपुरा स्टेशन पर 30 मिनट रुकेगी।

ये ट्रेनें बदले हुए रूट पर चलेंगी

8 जून को बठिंडा-जयपुर ट्रेन, भुज-बरेली ट्रेन, पोरबंदर-दिल्ली सराय ट्रेन, वाराणसी-साबरमती ट्रेन, जम्मू तवी-बाड़मेर, वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन, प्रयागराज-बीकानेर ट्रेन, बीकानेर-प्रयागराज ट्रेन और 9 जून को बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन, बरेली-न्यू भुज ट्रेन, जोधपुर-वाराणसी सिटी ट्रेन बदले हुए रूट पर चलेंगी।

ये 25 मई से 8 अगस्त तक जयपुर नहीं आएंगी

हैदराबाद-हिसार 1 जून से 3 अगस्त तक, हिसार-हैदराबाद ट्रेन 4 जून से 6 अगस्त तक, श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 25 मई से 6 अगस्त तक, बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक, रामेश्वरम-फिरोजपुर ट्रेन 4 जून से 6 अगस्त तक, फिरोजपुर-रामेश्वरम ट्रेन 1 जून से 3 अगस्त तक, जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक, काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन 28 मई से 6 अगस्त तक, दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक और जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक बदले हुए रूट से संचालित होंगी।

किसानों के आंदोलन ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से संचालित ट्रेनों का संचालन लगातार प्रभावित हो रहा है। 17 मई से 19 मई तक भिवानी-धुरी-सिरसा ट्रेन, लुधियाना-भिवानी-लुधियाना ट्रेन, हिसार-लुधियाना ट्रेन, लुधियाना-चूरू-लुधियाना, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश समेत कुल 14 ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेंगी। इसके अलावा श्रीगंगानगर-अंबाला, बाड़मेर-जम्मू तवी, ऋषिकेश-बाड़मेर समेत 8 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। अजमेर-जम्मू तवी-अजमेर ट्रेन डायवर्ट रूट वाया जाखल-धुरी-लुधियाना होकर चलेगी।

अंतिम समय में बदल रहे शेड्यूल

गर्मी की छुट्टियों के चलते जयपुर से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें पिछले महीने से ही फुल चल रही हैं। हालात यह हैं कि तत्काल कोटे में भी यात्रियों को वेटिंग टिकट मिल रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी अमरनाथ और चार धाम यात्रा पर जाने वाले लोगों को हो रही है। उनका शेड्यूल अंतिम समय में बिगड़ रहा है। वहीं, हवाई किराए में भी बढ़ोतरी हो रही है।

Also Read:

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular