India News Rajasthan (इंडिया न्यूज), Road Accident: राजस्थान के जैसलमेर जिले के देवीकोट कस्बे में बीती रात हुए सड़क हादसे में एक दरवाजा सहित 66 भेड़ों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंकर चरवाहे का शव जवाहि हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया दिया।
पुलिस सीसीटीवी के मदद से हादसे की छानबीन कर रही है। मृतक चरवाहा का नाम हनीफ खान है, जिसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है। चरवाहे के परिजन मृच बॉडी के आगे खड़े होकर गाड़ी की तलाश, हत्या मामला दर्ज करने और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
इस हादसे की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि हनीफ खान रामदेवरा गांव की मलकों की ढ़ाणी का निवासी था। वह गांव के किसान के पास रहकर भेड़ चराने का काम करता था। पिछली रात वह दो अन्य चरवाहे के साथ रामगढ़ से भोपा गांव जा रहा था। तीनों के पास करीब 200 भेड़े थी। हनीफ सबसे आगे चल रहा था। उसी दौरान सामने से आ रही ट्रेन तेज गति से आया और उसे रौंदते हुए चला गया। सात के अन्य चरवाहों ने इस घटना की खबर पुलिस को दी।
Also Read-Sudden death: दौसा में स्कूल परिसर में 16 वर्षीय लड़के की गिरकर मौत, हार्ट अटैक का संदेह
ASI दीप सिंह ने बताया कि हादसे में करीब 66 भेड़ों की मौत हो गई, जिसमें से 30 भेड़ें हनीफ खान की है, जिसकी इस घटना में मौत हुई है। पुलिस ने हनीफ खान की बॉडी को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया और CCTV की आधार पर घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने आगे बताया कि घटना की जांच की रही है और हम लोग ट्रक को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
Also Read- Sudden death: दौसा में स्कूल परिसर में 16 वर्षीय लड़के की गिरकर मौत, हार्ट अटैक का संदेह