India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज अलवर तथा भरतपुर में अतिभारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन दोनों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनके अलावा दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर व टोंक में भी भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।
राजस्थान में जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में मानसून की गतिविधियां अभी सप्ताह भर तक जारी रहेंगी। इस दौरान यहां ज्यादा से ज्यादा बारिश हो सकती है। राजस्थान के उपर बीते दो दिनों से परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके चलते प्रदेश में भरी वर्षा हो रही है।मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, दौसा करोली में अगले कुछ घंटों में लिए भारी बारिश की तात्कालिक चेतावनी भी जारी की है। बीते 24घंटों की बात करें तो प्रतापगढ़ जिलें में सर्वाधिक 112 एमएम वर्षा हुई है। इसके अलावा भरतपुर, बीकानेर, सवाई माधोपुर में भी भारी बारिश दर्ज की गई है।
Also Read: