India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: रैणी थाना अंतर्गत ग्राम ठेटडा में खेत की बाढ़ हटाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अलवर के जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया है।
घायल प्रेमसिंह योगी ने बताया कि मेरे पिताजी जगदीश अपना ट्रैक्टर लेकर घर आ रहे थे इसी दौरान उनके ताऊ मनोहर हमारे पास आए और बोला तुमने हमारे खेत की बाड़ तोड़ दी है और हमारे साथ झगड़ने लगे। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और मनोहर, अमरसिंह, उम्मीद सिंह, राखी, ममता, विमला ने मिलकर लाठी-डंडों से प्रेमसिंह, जगदीश, सुमेर सिंह के साथ मारपीट की और वारदात को अंजाम दिया, जिससे चार लोग घायल हो गए।
रैणी के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को अलवर के जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया है। पीड़ित ने बताया कि हमने पुलिस में शिकायत कर दी है, फिलहाल सभी घायलों का इलाज अलवर के सामान्य चिकित्सालय में जारी है।
Also Read: