India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaipur News: जयपुर के टैगोर नगर तैनात सुविधा आश्रम पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को स्कूल प्रिंसिपल अंकित कुमार ने चौथी कक्षा के बच्चे को बेहरमी से पीटने का आरोप लगा है। अभिभावकों ने शनिवार को महेश नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई और प्रिंसिपल पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
बच्चे के अभिभावक रूपेश कुमार बडगोली ने बताया कि घटना शुक्रवार की है। मेरा बेटा हार्दिक जब स्कूल से घर आया तब उसके दोनों गालों पर चोट के निशान देखकर हम घबरा गए और बच्चे से कारण पूछा तो उसने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल अंकित सर ने उसकी पिटाई की है। बच्चे ने बताया कि स्कूल में उसके और अन्य बच्चे के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी, जिस पर अंकित सर को गुस्सा आ गया और वह लगातार उसे मारते गए। उनकी पिटाई की वजह से बच्चा एक बार स्कूल में बेहोश भी हो गया था।
पिटाई की वजह से बच्चे के दोनों गालों और शरीर पर घाव साफ दिख रहे थे। इस संकेत में अभिभावकों ने महेश नगर थाने में स्कूल प्रिंसिपल पर कार्रवाई करने और बच्चे की टीसी के साथ पूरी फीस वापस करने के लिए शिकायत दर्ज की है। साथ ही संयुक्त अभिभावक संघ से भी मदद मांगी है, जिन्होंने बच्चे की स्थिति को देखकर शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर स्कूल पर कार्रवाई की मांग करी है।
संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि प्रदेश के निजी स्कूल बच्चों के साथ आखिर कब तक दुर्व्यवहार करते रहेंगे। स्कूल शिक्षा के मंदिर है न कि गुंडागर्दी के अखाड़े। अभिभावक की शिकायत पर जब बच्चे से मिले तो उसका चेहरा देखकर होश उड़ गए कोई शिक्षक इतनी बेहरमी से किसी बच्चों को कैसे पीट सकता है, जब बच्चे से पूछना चाहा तो वह इतना डरा हुआ था की कुछ बोल भी नहीं पा रहा था और लगातार रो रहा था।
Also Read: