India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Vasundhara Raje: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और झालावाड़पाटन से विधायक वसुंधरा राजे एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आईं। आपको बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लोगों से मिलने के लिए स्कूटी पर निकलीं, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वसुंधरा राजे इन दिनों अपने गृह क्षेत्र के दौरे पर हैं। यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं और कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त कर रही हैं। इसी कड़ी में वसुंधरा राजे शुक्रवार दोपहर अपने काफिले के साथ गांधी कॉलोनी पहुंचीं और अचानक कार से उतरकर एक कार्यकर्ता की बाइक के पीछे बैठ गईं।
झालावाड़ में स्कूटर पर बैठकर निकलीं 'महारानी', काफिले को छोड़ पहुंची जनता के बीच…#VasundharaRaje @VasundharaBJP #bjprajasthan pic.twitter.com/4XqZfpLjRG
— Dharmendra Prajapat (@dharmendrap94) July 19, 2024
कॉलोनी में कुछ देर बाइक पर घूमने के बाद वे कार्यकर्ता से मिलीं। यहां उन्होंने लोगों और कार्यकर्ताओं का हालचाल पूछा। इस मौके पर वसुंधरा राजे ने अधिकारियों को कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। राजे ने तालाबों की हालत सुधारने और तालाबों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पहले मोटरसाइकिल फिर बाद में स्कूटर पर सवार होकर झालावाड़पाटन का पूर्व सीएम वसुंधरा राजे दौरा कर रही थीं, तो वहां देखने वाले लोगों ने उनके साथ सेल्फी खिंचवाई। सेल्फी लेने के लिए लोगों की लंबी कतार लग गई। भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखे। ऐसे में वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी लोगों को स्कूटर और मोटरसाइकिल पर सवार होकर सेल्फी लेने का मौका दिया।
Also Read: