India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Ajmer News: पूरे भारत में गर्मी के कारण लोग परेशान है। चारों तरफ लोग इसके बचने के लिए कोई न कोई तकनीकी का इस्तेमाल कर रहे है। ऐसे में सुविधा के साथ- साथ उसका बूरा असर भी पड़ता है। ऐसा ही के मामला अजमेर से सामने आया है।
दरसअल, यह मामला राजस्थान के अजमेर के पुष्कर के नजदीकी गांव गनाहेड़ा का है। जहां के रहने वाले काना पुत्र गुलाबचंद कहार (20) की कूलर चालू करते वक्त करंट की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि युवक ने गर्मी के चलते घर में कूलर ऑन किया था, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और झुलस गया।
परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
Also Read: