India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), RBSE 12th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी हो चुका है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर आज दोपहर 12.15 बजे आर्ट्स, 12वीं कॉमर्स साइंस जारी किया है। राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद किया जाएगा ।
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट छात्र इसे rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक कर सकते है। आरबीएसई के आंकड़ों के मुताबिक हर साल करीब 20 लाख छात्र राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होते हैं। इस साल करीब 9 लाख छात्रों ने आरबीएसई 10वीं परीक्षा (आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024) के लिए और करीब 9 लाख छात्रों ने इंटर की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। अकेले इंटर आर्ट्स में 6 लाख छात्र थे। वहीं, साइंस में 2.31 लाख और कॉमर्स में 27,338 छात्र थे। 12वीं और 10वीं बोर्ड के तीनों विषयों को मिलाकर करीब 19 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं। 2023 में 12वीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल को खत्म हुई थीं और रिजल्ट 18 मई यानी 37 दिन बाद घोषित किया गया था।
इसके अलावा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते है। छात्र रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक करें। बोर्ड के इतिहास में ऐसा दूसरी बार होगा। इससे पहले कोरोना काल में तीनों संकायों का रिजल्ट एक साथ आया था।
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा ने रिजल्ट जारी किया है। चुनाव आचार संहिता के चलते शिक्षा मंत्री राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी नहीं कर सके। आरबीएसई 12वीं रिजल्ट के साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। इसमें कुल 3671 छात्र पंजीकृत हैं। राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट भी कुछ ही दिनों में जारी कर दिया जाएगा।
राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक होने चाहिए । कुल अंक भी कम से कम 33 फीसदी होने चाहिए। अगर छात्रों को राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 1 या 2 विषयों में 33 अंक से कम मिलते हैं, तो उन्हें पूरक परीक्षा देने का मौका मिलेगा। अंकों से असंतुष्ट छात्रों को स्क्रूटनी यानी अंकों के पुनर्सत्यापन के लिए आवेदन करने का भी मौका मिलेगा। दो से अधिक विषयों में 33 से कम अंक पाने वालों को फेल घोषित किया जाएगा।
Also Read:
Alwar Crime: नाबालिग के साथ हैवानियत की सारी हदें पार, 3…
Kyrgyzstan Violence: किर्गिस्तान में फंसे राजस्थान के छात्र, वीडियो भेजकर मांगी…
Rajasthan Road Accident: हाइवे पर बेकाबू ट्रक ने मजदूरों को रौंदा,…