India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaipur News: भगवान का शुक्र है। अब हृदयांश भी अन्य बच्चों की तरह सामान्य जीवन जी सकेगा। इसके लिए राजस्थान पुलिस और चिकित्सा विभाग के साथ-साथ पूरे समाज को धन्यवाद क्योंकि 23 महीने के हृदयांश की जान बचाने के लिए सभी ने दिल खोलकर मदद की। बच्चों ने मदद के लिए अपने गुल्लक तोड़ दिए। यही कारण है कि हम मिलकर हृदय रोग के लिए दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन खरीदने में सक्षम हुए। यह बात मंगलवार को जेके लोन अस्पताल में दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से पीड़ित बच्चे हृदयांश के परिजनों ने कही। यहां हृदयांश को 17.5 करोड़ रुपये का इंजेक्शन लगाया गया है।
यह दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन Zolganesma है। इंजेक्शन के बाद डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया। उन्हें आईसीयू ( ICU) में निगरानी में रखा गया है। सोमवार को इंजेक्शन का ऑर्डर दिया गया था। इस टीम में डॉ. प्रियांशु माथुर के अलावा डॉ. गायत्री, डॉ. मनीषा गोयल, डॉ. आनंद और डॉ. लोकेश अग्रवाल शामिल थे। अब तक जनसहयोग से 9 करोड़ रुपये एकत्रित हो चुके हैं। पहली किस्त कंपनी को भेज दी गई है
Also Read: