India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Los Angeles Airport: लुफ्थांसा एयरलाइंस के विमान को लॉस एंजिल्स हवाई अड्डे (LAX) में लैंडिंग के वक्त एक भयंकर हादसा होते होते बचा है। लैंडिंग के वक्त प्लेन को दो बार जमीन पर टकराते हुए देखा गया है। घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मंगलवार को लाइवस्ट्रीम फ़ुटेज में बोइंग का सबसे बड़ा जंबो जेट, 747-8i लैंडिंग के वक्त जमीन पर दो बार टकरा गया। हालांकि इसकी वजह अभी अस्पष्ट है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लैंडिंग के वक्त जैसे ही पीछे के पहिये जमीन को खरोंचते हैं और प्लेन दो बार टकराकर उछलने लग जाता है। विमान फिर से उड़ान भरता है, सफलतापूर्वक उतरने से पहले कुछ मिनट तक उड़ान भरता है।
#AVIATION
‘ROUGH LANDING’ at LAX AIRPORT IN LOS ANGELES!Scary video captured by Airline Videos Live April24 of #LufthansaAirlines #Flight456 — #Boeing747_8i violently bouncing on the runway twice at LAX Los Angeles Airport before aborting the landing.
The plane then takes off… pic.twitter.com/mSJXIrUQPG— Rula El Halabi (@Rulaelhalabi) April 25, 2024
बोइंग 747-8 लुफ्थांसा की उड़ान दोपहर 1 बजे के आसपास उतरने वाली थी। लाइवस्ट्रीम के कमेंटेटर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ” मुझे लगता है कि यह अब तक की सबसे कठिन लैंडिंग है जिसे हमने अपने स्ट्रीम में देखा है।”
ये भी पढ़ें-