India News Rajasthan (इंडिया न्यूज), Electricity Bill: राजस्थान से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। प्रदेश की राजधानी जयपुर के एक घर में 9.53 करोड़ का बिजली बिल आया है। जबकि परिवार ने 10 किलोवाट का सोलर पैनल भी लगा रखा है। इसके अलावा राजस्थान की सरकार की तरफ से बिजली बिलों में छूट भी दी जाती है।
यह बिल शुक्रवार, 19 अप्रैल को अजमेर रोड स्थित रिसर्चर राजीव तिवारी के घर पहुंचा। जब राजीव ने बिजली का बिल देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने बिल को कई बार देखा और गिना भी। पहले तो उन्हें लगा कि शायद 9 लाख रुपये का बिल है, फिर जब दोबारा पढ़ा तो पता चला कि बिल 9.53 करोड़ रुपये का है। उन्होंने बताया कि घर में पांच सदस्य रहते हैं और एसी का इस्तेमाल भी कुछ देर के लिए ही किया जाता है। इसके अलावा घर की छत पर सोलर पैनल भी लगा हुआ है।
Also Read- ‘बिरयानी खिलाई जाती थी आतंकियों को…’ चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस पर गरजे योगी आदित्यनाथ
राजीव तिवारी के अनुसार उनके घर में मार्च 2023 से 10 किलोवाट का सोलर पैनल लगा है। उन्होंने बताया कि मार्च 2024 में 319 रुपये, फरवरी 2024 में 6967 रुपये, जनवरी में 818 रुपये, दिसंबर 2023 में 3650 रुपये, नवंबर 2023 में 3418 रुपये बिल आए। उनके परिवार को कभी भी 1000 यूनिट से ज्यादा यूनिट का बिल नहीं मिला।