India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़) India News : भारतीय बास्केटबॉल महासंघ द्वारा पुडुचेरी में 38वीं यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान की टीम ने फाइनल मुकाबले में पंजाब को 77-85 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम किया । जिला खेल अधिकारी राज राकेश बिश्नोई ने कहा कि यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने फाइनल मैच में पंजाब को 77-85 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम किया है. राजस्थान टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का खिताब अपने नाम कर लिया है
वहीँ बता दे कि, राजस्थान के लोकेश को. शर्मा को मिल गया. 2018 में यूथ नेशनल में गोल्ड मेडल जीता बिश्नोई ने बताया कि इससे पहले राजस्थान की टीम ने बास्केटबॉल कोच राकेश बिश्नोई के निर्देशन में यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2018 में स्वर्ण पदक जीता था और पिछले साल कांस्य पदक जीता था। इस साल राजस्थान की टीम ने दो सिल्वर के बाद गोल्ड मेडल जीता. इस वर्ष खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स 2023 21 से 25 जनवरी तक तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित किया गया था, जिसमें राजस्थान की टीम ने रजत पदक जीता था और जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप 4 से 11 फरवरी तक उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित की गई थी। जिसे राजस्थान की टीम ने रजत पदक जीता। मेडल मिला. इसी प्रकार पुडुचेरी में 9 से 15 अप्रैल तक हुई यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। राकेश बिश्नोई राजस्थान टीम के मुख्य प्रशिक्षक थे। युवा राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता पुडुचेरी में राजस्थान टीम में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के संस्कार सैनी, मनीष कुमार मल, भूपेन्द्रसिंह राठौड़ और गेमर सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया।
Read Also: