India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: क्या हो अगर आप अपने घर में आराम से बैठे हों और तभी एक खूंखार तेंदुआ मेहमान बनकर घर में घुस जाए तो डर के मारे शायद आपकी हालत खराब हो जाएगी, ऐसा ही एक मामला राजस्थान के उदयपुर से सामने आ रहा है, जहां एक घर में अफरा-तफरी मच गई। घुस आया खतरनाक राक्षस उदयपुर के सेक्टर 14 इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर के अंदर एक पैंथर घुस आया।इस दौरान घर में मौजूद परिवार के सदस्यों ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने वन विभाग की टीम को इसकी पूरी जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर सूचना मिलने पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची।
#WATCH राजस्थान: उदयपुर के एक घर में पैंथर घुसा, वन विभाग ने रेस्क्यू किया। (03.04) pic.twitter.com/ggUSBiHRxR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
कड़ी मेहनत के बाद वन विभाग की टीम ने पैंथर का रैस्क्यू किया। जिसके बाद पूरे परिवार ने राहत की सास ली। बता दें कि, राजस्थान के उदयपुर में हर दूसरे दिन पैंथर बाहर सड़कों पर गांव के इलाकों में देखे जा रहे है। जिससे यहां पर दहशत का माहौल बन गया है। हालांकि इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते है कैसे पैंथर दिन दहाड़े घर में घुस जाता है। फिलहाल रेस्क्यू के बाद परिवार सही है।
Also Read: Lok Sabha Elections 2024: सचिन पायलट ने किया बड़ा खुलासा, बताई लोकसभा चुनाव ना लड़ने की वजह