India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान की रोजी बरोलिया प्रदेश की पहली ऐसी ट्रांसजेंडर बनी है जिन्हें उनकी पहचान के आधार पर पासपोर्ट जारी किया गया है। रोज़ी जयपुर में रहती है और मेकअप आर्टिस्ट के रूप में कार्यरत है। इस समय रोजी एक मेकअप आर्टिस्ट होने के साथ-साथ एक ट्रांस राइट एक्टिविस्ट भी हैं।
पासपोर्ट पाने के बाद रोजी बरोलिया से इंडिया न्यूज़ ने खास बातचीत की बातचीत की। इस दौरान रोजी ने अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही उन्होंने ये भी शेयर किया कि पासपोर्ट बनवाने में किन परेशानियों का सामना करना पड़ा और आखिर क्यों पासपोर्ट बनवाने का उन्हें ख्याल आया। रोजी ने बताया कि अपना पासपोर्ट हासिल कर बेहद खुश है।
हालांकि पासपोर्ट का आवेदन करने में रोजी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। रोजी ने बताया उन्हे शुरुआत में पासपोर्ट बनाना तक भी मना कर दिया गया था। कई डॉक्यूमेंट का हवाला भी दिया गया मगर उन्होंने सभी डाक्यूमेंट्स जुटा कर सबमिट किये। जिससे रोज़ी को ट्रांसजेंडर के रूप में उनकी पहचान के साथ अब पासपोर्ट मिल गया है।
रोजी का बताया कि ट्रांसजेंडर समुदाय की सबसे बड़ी समस्या यह है कि उनके ज्यादातर पेपर थर्ड जेंडर में न बनकर महिला या पुरुष वर्ग में बनते हैं। ऐसे में कागज की कमी के कारण ट्रांस जेंडर को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रोजी ने बताया कि, “मैंने अपने ट्रांसजेंडर के लिए कागजात तैयार किए। मुझे गर्व है कि मैं अपनी वास्तविक पहचान के साथ पासपोर्ट पाने वाली पहली ट्रांस महिला हूं।”
ये भी पढ़ें-