India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Kota Student Kidnap: कोटा से किडनैप हुई छात्रा के मामले में एक चौंका देने वाला खुलासा सामने आया है। मामले का खुलासा करते हुए कोटा पुलिस ने बताया कि असल में छात्रा किडनैप नहीं हुई थी। बल्कि विदेश में पढ़ने के लिए छात्रा ने दोस्तों के साथ की खुद यह साजिश रची थी।
मामले की जानकारी देते हुए बुधवार 20 मार्च को कोटा सिटी की एसपी अमृता दुहन ने बताया किडनैपिंग बनावटी थी। सामने आई जांच से पता चला है कि छात्रा और उसका दोस्त सही सलामत हैं। पुलिस ने बताया कि वायरल हो रही छात्रा के फोटो को इंदौर में उसके एक दोस्त की किचन में खींचा गया है।
#WATCH | Kota, Rajasthan: City SP, Amrita Duhan says, "…There has been no kidnapping. As per the available proof, the kidnapping was fake…The student has been staying in Indore. The student had two friends with her. They had plans to go abroad for studies for which they… pic.twitter.com/eFKCOaKPlw
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 20, 2024
पुलिस ने बताया कि कोटा पुलिस ने इंदौर से छात्रा के एक साथी को डिटेन कर लिया है। पूछताछ के दौरान छात्रा के साथी ने बताया है कि वह अपने दोस्त के साथ विदेश जाना चाहती थी। जिसके लिए उसने पूरी कहानी को बनाया। और अपने परिवार वालों से 30 लाख रुपए की मांग भी की।
ये भी पढ़ें-CM Bhajanlal Sharma: ठेले से अंगूर खरीदने पहुंचे CM भजनलाल, UPI से किया पेमेंट
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: मायावती ने राजस्थान में उतारे अपने उम्मीदवर,…
ये भी पढ़ें-Chittorgarh: जुलूस के दौरान आपस में भिड़े दो समुदाय, पथराव के…