India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: 2024 के लोकसभा चुनाव बस आने ही वाले हैं। ऐसे में सभी दलों के नेता इसको लेकर पूरी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी बीच राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलेट की भी विधायकी छोड़ लोकसभा चुनाव में शामिल होने की खबर सामने आ रही है।
दरअसल, रविवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र टोंक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए हुई बैठक में पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा टोंक पहुंचे थे। तभी बैठक के दौरान मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने पायलट को टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाने की मांग की।
अगर सचिन पायलट लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो यह लगभग तय है कि, वो टोंक- सवाई माधोपुर लोकसभा सीट ही से चुनाव लड़ेंगे। बतै दें कि सचिन पायलट टोंक विधानसभा सीट से लगातार 2 बार विधायक बन चुके हैं। इस सीट पर गुर्जर मतदाताओं की अच्छी खासी तादाद है। इस सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की तादाद भी अच्छी-खासी है। जिसके बाद माना जा रहा है कि अगर सचिन पायलट इस लोकसभा सीट से लड़ते हैं तो यहां से उनका जीतना तय है।
राजस्थान में कांग्रेस सत्ता खो चुकी है। ऐसे में कांग्रेस के पास यह ऑप्शन है कि, वो पार्टी में पहली पंक्ति के नेताओं को लोकसभा चुनाव में टिकट दे। इन नेताओं में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, अशोक गहलोत, हरीश चौधरी, अशोक चांदना, विश्वेन्द्र सिंह शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान के इन जिलों से अयोध्या के लिए जाएगी डायरेक्ट बस, जानें टाइमिंग और किराया