India News (इंडिया न्यूज़) Jaipur Girls Students Protest : राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को सुभाष चौक थाने का घेराव करते हुए छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्राओं ने बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के बयान का विरोध करते हुए सड़कों पर उतरी और जबरदस्त नारेबाजी भी की। वे विधायक के खिलाफ एफआईआर कराने की मांग कर रहे हैं।
शिक्षा के मंदिर में हिंदू-मुस्लिम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धार्मिक नारे लगाना हमें कतई स्वीकार्य नहीं है। हम बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहां चर्चा चलती रही। लेकिन छात्रों ने कहा कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होगी, वे यहां से नहीं जाने वाले हैं।
विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्राओं का अरोप है कि स्कूल के एनुअल फंक्शन में स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था, जहां उन्होंने हिजाब को लेकर कथित तौर पर टिप्पणी की। जिसे लेकर मुस्लिम छात्राओं की काफी नाराजगी देखने को मिली है।
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी की जीत के बाद बालमुकुंद आचार्य ने जयपुर में मीट की दुकानों को हटवाने को लेकर एक अधिकारी को फोन पर चेतावनी देने का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। कई बार अधिकारियों से उलझते हुए भी दिखाई दिए है। ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। बीजेपी नेता बालमुकुंद आचार्य राजस्थान की हवामहल विधानसभा सीट विधायक हैं।
ALSO READ:-