India News ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan News: पाकिस्तान की ओर से भारत में आए जीपीएस ट्रैकर से लैस ट्रेंड बाज को जैसलमेर जिले के शाहगढ़ सीमा क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों द्वारा पकड़ लिया गया है। पकड़े जाने के बाद जब पक्षी को अच्छे तरीके से देखा गया तो पाया कि उसके पैरों में विशेष प्रकार की एक अंगूठी बंधी हुई थी, जिस पर कुछ अंक लिखे हुए थे। बीएसएफ ने फिलहाल पक्षी को वन विभाग को सौंप दिया है और उसेक पास मौजूद अंगूठी पर लिखे नंबरों की जांच की जा रही है।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्लभ पक्षी होउबारा बस्टर्ड, जिसे स्थानीय भाषा में तिलोर कहा जाता है, को पकड़ने के लिए अरब देशों के शाही परिवारों के सदस्य जैसलमेर और बीकानेर से लगी सीमा के पार पाकिस्तानी इलाकों में डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने पक्षी को पकड़ने के लिए बाज़ और चील को प्रशिक्षित किया है और यह चील इनमें से एक हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि शिकार करने वाले बाज पेरिगॉन और लेगर नस्ल के हैं।
Also Read:Rajasthan: इतिहास और संस्कृति का खूबसूरत प्रदर्शन, मंडावा की ओपन आर्ट गैलरी की जानें खासियत
Also Read:Rajasthan News: CM भजनलाल ने निभाया वादा, 450 रुपये में मिलेगा…
Also Read: CM Bhajan Lal Sharma: सीएम भजन लाल शर्मा की पत्नी और…