ndia News (इंडिया न्यूज़) Diwali 2023: दिवाली का त्योहार हिन्दुओं के प्रमुख पर्व में स एक है। साथ ही इसे रौशनी का त्योहार भी कहा जाता है। इस अवसर पर लोग मां लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा करने के बाद पटाखे-आतिशबाजी और ढे़ेर सारी मिठाइयां अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बांटते हैं। लेकिन इस दिन पटाखों से होनी वाली समस्या से दिल के मरीज को खास ख्याल रखने की जरूरत है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हृदय और न्यूरोलॉजिकल के मरीजों में पटाखों की तेज आवाज को सहन करने की क्षमता कम होती है। इसके साथ ही उच्च रक्तचाप वाले लोगों में दिल का दौरा पड़ने का खतरा और भी ज्यादा होता है। ऐसे रोगियों के लिए अचानक तेज धमाके की आवाज, शॉक लगने और रक्तचाप बढ़ने का कारण हो सकता है।
Also Read: Diwali 2023 : मिठाई बनाने में हो रहा नकली मावे का…