अब जब गर्मियां आ गई हैं तो  गली-मौहल्लों में कूलर भी आने शुरू हो गए हैं।

लोहे से बना पुराना कूलर हो या आधुनिक कूलर, इसे दोबारा चालू करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

लेकिन अगर  आप लापरवाही करेंगे तो आपको डॉक्टर के पास जाना पड़ सकता है।

  कई महीनों तक ऐसे ही रखने से कूलर के आसपास धूल जमा हो जाती है। इसलिए सबसे पहले कूलर को अच्छी तरह से साफ कर लें उसके बाद ही उसका इस्तेमाल करें।

सफाई

कूलर पैड को हर साल साफ करना जरूरी है। इसलिए आपको नए पैड सोच-समझकर लगवाने चाहिए। इससे आपको ठंडी हवा भी मिलेगी।

पैड बदलना

एक ही जगह पर रहने से कूलर का पेंट खराब हो जाता है। तो आप कूलर को दोबारा रंग सकते हैं। इससे आपका कूलर लंबे समय तक चलेगा।

पेंट करना

साथ ही कूलर का इस्तेमाल करते समय उसका पानी हर दिन बदलें। ऐसा करने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियाँ नहीं होंगी।

मच्छरों आदि से बचाव