Google Map पर नहीं है आपके घर का पता ? तो आज ही करें अपडेट
सबसे पहले गूगल मैप्स ऐप खोलें, जिससे आपका गूगल अकाउंट लॉगइन हो जाएगा।
रात या फिर सूनसान जगह पर आपको कोई एंड्रेस बताने वाला नहीं होता है, उस वक्त गूगल मैप आपका साथी होता है।
यह हर लोकेशन की सटीक जानकारी देता है। साथ ही आपको ऐप पर अपना होम एड्रेस ऐड करने की सुविधा देता है।
गूगल मैप पर होम एड्रेस ऐड करने से यूजर्स को काफी सुविधा होती है।
ऐसे में अगर आपने अभी तक गूगल मैप पर एंड्रेस ऐप नहीं किया है, तो उसे आज ही ऐड कर लेना चाहिए।
कैसे एड्रेस करें अपडेट
सबसे पहले गूगल मैप ओपन करें।
इसके बाद टॉप स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर के सर्च बार ऑप्शन का इस्तेमाल करके सर्च फॉर दे एड्रेस का यूज करें।
इसके बाद टॉप स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर के सर्च बार ऑप्शन का इस्तेमाल करके सर्च फॉर दे एड्रेस का यूज करें।
इसके बाद साइडबार में का ऑप्शन आएगा।इसके बाद आपको लोकेशन नेम जैसे होम, एड्रेस, लोकेशन कैटेगरी को ऐड करना होगा।
फिर आपको Submit ऑप्शन पर टैप करना होगा.