भारतीय महिलाओं के पास कितना सोना है, जानकर हो जाओगे हैरान

Credit: Google

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल  की एक रिपोर्ट में सामने आया है 

भारतीय महिलाओं के पास करीब 24,000 टन सोना है।

भारतीय महिलाओं के पास जितना सोना है, उसे दुनिया का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार माना जा सकता है।

WGC ने इस बात की भी पुष्टि की है कि भारतीय महिलाएं दुनिया के कुल स्वर्ण भंडार का 11 प्रतिशत आभूषण के रूप में पहनती हैं।

भारतीय महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले सोने के आभूषणों की मात्रा दुनिया के शीर्ष 5 देशों के कुल स्वर्ण भंडार से भी अधिक है।

अमेरिका के पास 8000 टन, जर्मनी के पास 3300 टन, इटली के पास 2450 टन सोना है

अमेरिका के पास 8000 टन, जर्मनी के पास 3300 टन, इटली के पास 2450 टन सोना है

फ्रांस के पास 2400 टन और रूस के पास 1900 टन सोना है।

देश में आभूषणों की कुल खरीद में दक्षिण भारत के राज्यों की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है,

जिसमें अकेले तमिलनाडु की हिस्सेदारी 28 प्रतिशत है।

भारत में सोने के आभूषण खरीदने पर अरबों रुपये खर्च किए जाते हैं।