पेट्रोल पंप पर आपको इन तरीकों से लगता है चूना
पेट्रोल भरवाने के बाद आपने कई बार नोटिस किया होगा कि आपने जितने रुपये का पेट्रोल भरवाया, उस हिसाब से गाड़ी ने माइलेज नहीं दिया
हालांकि खराब गाड़ी होने की वजह से भी ऐसा हो सकता है
लेकिन अक्सर ऐसा तब होता है जब आप पेट्रोल पंप पर होने वाली ठगी का शिकार बनते है
कई बार पेट्रोल पंप पर मौजूद अटेंडेंट हमें इस कदर चूना लगाता है कि हम समझ भी नहीं पाते
कई बार अटेंडेंट मीटर रीसेट किए बिना ही फ्यूल भरता है, ऐसे में ठगी से बचने के लिए पहले मीटर को रीसेट जरूर करवाएं
कुछ-कुछ पेट्रोल पंप पर कर्मचारी खराब क्वालिटी का फ्यूल भर देते हैं, जिसकी वजह से आपकी गाड़ी का इंजन भी खराब हो सकता है
कुछ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने की मशीन में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगा दी जाती है, ऐसे में आप अटेंडेंट से मैन्यूल माप से पेट्रोल भरने के लिए कहें