दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन

ट्रेन दुनियाभर में लोगों का सबसे भरोसेमंद साधन हैं

क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन कौनसी है

दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर है

ये ट्रेन करीब 4.6 मील यानी 7.353 किमी लंबी है

इस ट्रेन में 682 डिब्बे हैं

इस ट्रेन को 2001 में चलाया गया था

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पिलबारा में बीएचपी की माउंट न्यूमैन रेलवे नाम की एक निजी रेलवे लाइन है

इस रेल नेटवर्क को आयरन और आयरन ओर के ट्रांसपोर्टेशन के लिए बनाया गया है

भारत में सुपर वासुकी सबसे लंबी और सबसे भारी ट्रेन है

3.5 किलोमीटर लंबी इस ट्रेन में 295 डिब्बे हैं