कबाड़ से 'सोना' बनाती है महिला...कौड़ियों की चीज़ बेच रही लाखों में

मोली हैरिस (Molly Harris) नाम की अमेरिकन महिला ने अलग ही किस्म का बिजनेस चला रखा है. 

वह पुरानी और कबाड़ हो चुकी चीजों को खरीदती हैं और उन्हें दूसरों को दोगुने-तिगुने दामों पर बेचती हैं। 

आइए बताते हैं कैसे? 

32 साल की मौली दो बच्चों की मां हैं और पहले अमेरिका के आयोवा में रहती थीं। 

बाद में वह फ्लोरिडा के एक छोटे से बीच एरिया में शिफ्ट हो गईं। 

उनके पति की नौकरी लग गई लेकिन मौली खुद सड़क किनारे पड़े फर्नीचर की मरम्मत करती थीं, जिसे पड़ोसी छोड़ जाते थे। 

उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर दिखाया तो उनके फॉलोअर्स बढ़ने लगे। 

उन्होंने इन्हें इतना खूबसूरत रूप दिया कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते थे। 

हालांकि, पहले वह इन्हें बेचती नहीं थीं। मौली पहले नर्सरी का सामान ऑनलाइन बेचती थीं,

 लेकिन फर्नीचर को फ्लिप करके बेचने से उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ।

 कभी वह एक दिन में एक फर्नीचर की मरम्मत कर पाती हैं तो कभी एक हफ्ते में।

 इन्हें मार्केटप्लेस पर बेचकर वह एक हफ्ते में 41,751 रुपये और एक महीने में 1,67,005 रुपये कमा लेती हैं