क्यों प्राइवेट पार्ट में सोना रख कर ला रही थी एयरहोसेट्स? हुआ खुलासा!
एयर होस्टेस सुरभि खातून को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह मस्कट से लगभग 1 किलो सोना लेकर केरल पहुंची थी।
सवाल उठता है कि मस्कट, जो ओमान में है, वहां सोना सस्ता क्यों मिलता है?
इसका जवाब है हां, दुबई के बाद सबसे सस्ता सोना ओमान के मस्कट में मिलता है।
वर्तमान में गुड रिटर्न्स के मुताबिक, मस्कट में 10 ग्राम सोने की कीमत लगभग 64,425 रुपये है।
दुबई में 10 ग्राम सोने की कीमत 64,010 रुपये है, जो मस्कट से भी थोड़ी सस्ती है।
भारत से तुलना करें तो ओमान और दुबई में सोना काफी सस्ता है।
इसलिए तस्करी के लिए ये जगहें आकर्षक बन जाती हैं।