बाइक में हमेशा पेट्रोल इंजन ही क्यों लगाया जाता है, क्योंकि डीजल तो पेट्रोल के मुकाबले सस्‍ता भी होता है.

इसलिए कंपनी को डीजल इंजन लगाना चाहिए, इसके पीछे वजह खास है. 

बाइकों में पेट्रोल, गैसोलीन और इलेक्‍ट्र‍िक इंजन का इस्‍तेमाल किया जाता है. 

डीजल इंजन गैसोलीन या इलेक्ट्रिक इंजन की तुलना में भारी होते हैं. क्योंकि उनमें ज्‍यादा कंपोनेंट लगाए जाते हैं

इसकी वजह ये है कि डीजल इंजन को ज्‍यादा कूल‍िंग की जरूरत होती है.

इसके अलावा इंजन का वजन ज्‍यादा होने से मोटरसाइकिल का वेट बढ़ जाता है, जिससे उसकी स्‍पीड कम हो जाती है

बाइक आमतौर पर हल्‍की डिजाइन की जाती है, ताकि वह तेजी से भाग सके. ऐसे में डीजल इंजन फ‍िट नहीं बैठता.

दूसरी वजह ये है कि डीजल इंजन गैसोलीन या इलेक्ट्रिक इंजन की तुलना में अधिक महंगे होते हैं.

इनके उत्पादन के लिए अधिक सामग्री और प्रौद्योगिकी की आवश्यकता होती है. उन्हें अधिक रखरखाव और मरम्मत की भी जरूरत होती है

डीजल इंजन गैसोलीन या इलेक्ट्रिक इंजन की तुलना में अधिक तेज होते हैं. क्योंकि वे अधिक कंपन और दहन शोर उत्पन्न करते 

तेज आवाज उस पर बैठने वाले लोगों और अगल-बगल चलने वाले लोगों को परेशान कर सकती है.

डीजल इंजनों में गैसोलीन या इलेक्ट्रिक इंजनों की तुलना में कम एनर्जी जेनरेट होती है. इससे इंजन का आरपीएम कम हो जाता है