शराबियों का खून ज्यादा क्यों चूसते हैं मच्छर? हैरान कर देगी ये बात
शराब सेहत के लिए काफी हानिकारक होती है,इसके बावजूद लाखों लोग इसका सेवन करते हैं
कुछ लोग अधिक मात्रा में शराब का सेवन करते हैं तो कुछ लोग सीमित मात्रा में इसका सेवन करते हैं
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बहुत अधिक मात्रा में ना पीकर अगर इसे सीमित मात्रा में सेवन किया जाए तो यह कुछ मायनों में शरीर के लिए बुरा असर कम डालती है
अक्सर आपने सुना होगा कि शराबी इंसान को काटने के बाद मच्छर को भी नशा हो जाता है
इस बात की जानकारी अमेरिका की जनरल की एक रिपोर्ट में दी गई है
एक्सपर्ट का कहना है कि मच्छरों को नशा होने के चांस काफी कम होते हैं
शराब पीने के बावजूद खून में शराब की मात्रा काफी कम होती है
एक समय में मच्छर बहुत कम मात्रा में ही खून पीता है, ऐसे में मच्छरों को नशा चढ़ने के लिए इतना खून काफी नहीं होता है
लेकिन आपको यह भी बता दें की एक रिपोर्ट के मुताबिक शराब पीने वालों को मच्छर ज्यादा अपना शिकार बनाते हैं
शराबी इंसान कार्बन डाइऑक्साइड गैस छोड़ता है,इसके चलते मच्छर आम इंसान से ज्यादा शराब इंसानों को काटना पसंद करते हैं