किस वजह से पैदा होते हैं जुड़वा बच्चे?

बचपन से लेकर अभी तक लोगों ने कई जुड़वा बच्चे देखे होंगे, जिनको देख कर हमें अक्सर ख्याल आता है

आखिर ऐसा क्यों होता है, बता दें कि इसके कई कारण हो सकते हैं, जिससे जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं 

इसके पीछे की साइंस क्या है और ऐसा क्यों होता है आइए जानते हैं 

जब गर्भाधान की क्रिया के बाद अंडा दो हिस्सों में बंट जाता है तो इस स्थिति में दो अलग-अलग बच्चे विकसित होते हैं

जिसके बाद जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं, जिससे उनका रंग-रूप एक प्रकार का होता है और दोनों एक जैसे लगते हैं

वहीं दूसरी स्थिति में जब पुरुष के सीमन से दो स्पर्म महिला के अलग-अलग अंडों में प्रवेश कर जाता है तो

गर्भ में दो बच्चों का विकास होता है, फिर तय समय सीमा के बाद दो बच्चों का जन्म होता है