अंबानी-अडानी के बाद कौन होगा भारत में बड़ा बिजनेसमैन?
Photo Credit: Google
भारत के कॉरपोरेट सेक्टर में जल्द ही कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।
हो सकता है कि आपको मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का चेहरा दिखना बंद हो जाए।
क्या आप जानते हैं कि तब भारत का बड़ा कारोबारी कौन होगा?
मुकेश अंबानी हों या गौतम अडानी, देश के ज्यादातर कारोबारी अब रिटायरमेंट की उम्र में हैं।
ऐसे में उनके बाद नई पीढ़ी देश के कॉरपोरेट सेक्टर का चेहरा जरूर बनेगी।
मुकेश अंबानी ने रिलायंस का कारोबार अपने 3 बच्चों में बांटना शुरू कर दिया है।
इसलिए उनके तीनों बच्चे ईशा, आकाश और अनंत अलग-अलग कारोबार की जिम्मेदारी संभालेंगे।
गौतम अडानी ने धीरे-धीरे खुद को इन्वेस्टर मीट जैसे कारोबारी आयोजनों से दूर करना शुरू कर दिया है।
उनके बड़े बेटे करण ने बंदरगाह का कारोबार पूरी तरह से अपने हाथ में ले लिया है।
वहीं जीत भी अपनी जगह बना रहे हैं। बिड़ला समूह के मुखिया कुमार मंगलम बिड़ला ने भी नई पीढ़ी को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है।
अभी रतन टाटा टाटा समूह का सबसे बड़ा चेहरा हैं। इसमें कविन ने अपनी खुद की कंपनी हाइक मैसेंजर शुरू की है।
जबकि श्रवण एयरटेल का वैश्विक कारोबार संभालते हैं। हाल ही में गोदरेज परिवार में कारोबार और संपत्ति का बंटवारा हुआ है।
आदि गोदरेज 82 साल के हो चुके हैं। ऐसे में कारोबार की जिम्मेदारी धीरे-धीरे उनके बेटे पिरोजशा आदि गोदरेज संभाल रहे हैं।