इंडियन कोबरा और किंग कोबरा में कौन है ज्यादा खतरनाक? जानें

कोबरा दुनिया के सबसे खतरनाक सांप में से एक है, अगर ये काट ले तो बचना मुश्किल हो जाता है

किंग कोबरा को सांपों का राजा कहा जाता है

किंग कोबरा सबसे जहरीला सांप तो नहीं है लेकिन इसकी दहशत दुनिया में सबसे ज्यादा है

लेकिन क्या आप जानते हैं कोबरा की तरह ही इंडियन कोबरा भी होता है, लेकिन दोनों में से कौन ज्यादा खतरनाक है चलिए आपको बताते हैं

किंग कोबरा लगभग 13 फीट लंबा हो सकता है. वहीं, इंडियन कोबरा की लंबाई 4 से 7 फीट तक होती है

इंडियन कोबरा का जहर, किंग कोबरा की तुलना में काफी कमजोर होता है

किंग कोबरा एक बार में लगभग 1000 mg जहर छोड़ता है वहीं इंडियन कोबरा सिर्फ 250mg जहर छोड़ पाता है

इंडियन कोबरा आकार में किंग कोबरा से छोटा होता है किंग कोबरा, इंडियन कोबरा को अपना शिकार बना सकता है

किंग कोबरा के काटने से सिर्फ 15 मिनट के भीतर ही इंसान की मौत हो जाती है

वह एक बार में 11 लोगों को डस कर मार सकता है. जबकि इंडियन कोबर एक बार में करीब 10 लोगों की जान ले सकता है