कौन हैं महाराणा प्रताप के वंशज, क्या करते हैं
Credit: Social Media
मुगलों को जब भी चुनौती देने की बात आती है तो मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप का नाम सबसेे पहले आता है.
जिन्होंने मुगलों को धूल चटा दी थी.
महाराणा प्रताप कितने वीर योद्धा थे, इसके बारे में हम अक्सर पढ़ते आए हैं.
महाराणा प्रताप और अकबर की सेना केे बीच लड़ा गया हल्दीघाटी का युद्ध आज भी याद किया जाता है.
महाराणा प्रताप केे बाद उनके वंशज भी हमेशा डटेे रहेे.
यही कारण है कि रजवाड़े खत्म होनेे के बाद भी मेवाड़ के राजघराने की जनता उनका उतना ही सम्मान करती है
बता दें फिलहाल मेवाड़ केे महाराणा अरविंद सिंंह हैैं.
जिनके बेटे लक्ष्यराज सिंह केे नाम एक या दो नहीं बल्कि पूरे 8 गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं.
महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह नेे महज 6 साल के अंदर 8 गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर सभी को चौंका दिया था.
खास बात ये है कि उन्होंनेे ये सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड समाजसेवा, राहत सेवा, महिला स्वच्छता प्रबंधन, पर्यावरण सरंक्षण जैसे कार्यों से जुड़े हुए हैं.
उन्होंने अपना पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड मार्च 2019 में 80 शहरों से 3.29 लाख 250 कपड़े एकत्रित कर जरूरतमंदों तक पहुंचाकर बनाया था.