WhatsApp यूज़र्स सावधान, ये गलती ना करे
आज WhatsApp हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गया है
लेकिन इसकी वजह से यूजर्स के ऊपर फ्रॉड्स का खतरा भी बढ़ गया है
Department of Telecommunications ने WhatsApp Calls के मामले में चेतावनी जारी की है
DoT ने 92 जैसे विदेशी मूल के मोबाइल नंबरों से व्हाट्सएप कॉल, सरकारी अधिकारियों का रूप धारण करने और लोगों को ठगने के बारे में एक सलाह भी जारी की है
साइबर अपराधी ऐसी कॉल के माध्यम से साइबर अपराध या वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए धमकी देने और व्यक्तिगत जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं
DoT ने नागरिकों को साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर रिपोर्ट करने की भी सलाह दी है
या www.cybercrime.gov.in पर जाएं यदि वे पहले से ही साइबर अपराध या वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार हैं
इस तरह की सक्रिय रिपोर्टिंग से दूरसंचार विभाग को साइबर अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी आदि के लिए दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिलती है