अचानक खुदाई में ये क्या मिला..जिसे देखकर लोग हुए सन्न
धरती पर कई सभ्यताएं सदियों से फलती-फूलती रही हैं।
कुछ लंबे समय तक टिकी रहीं, जबकि कई अलग-अलग कारणों से कम समय में ही लुप्त हो गईं।
अक्सर हमें इनके बारे में तब जानकारी मिलती है, जब जमीन की खुदाई की जाती है।
पुरातत्वविदों को दक्षिणी कजाकिस्तान के तुर्किस्तान क्षेत्र में एक ऐसा ही खजाना मिला है।
यहां खुदाई के दौरान 2000 साल पुराने सोने के आभूषण मिले हैं।
पुरातत्वविद इसे बेहद कीमती बता रहे हैं।
कजाकिस्तान के ओजबेकली झानिबेकोव विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की एक टीम ने ऑर्डाबासिंस्की जिले में तीन दफन टीलों की खोज की।
इनमें से दो टीले प्राचीन काल में लूटे गए थे। लेकिन तीसरा टीला सुरक्षित था।
जब पुरातत्वविदों ने इसकी खुदाई शुरू की, तो अंदर कई सोने के आभूषण मिले।
इनमें फिबुला नामक रोमन शैली का ब्रोच शामिल है।
इसमें दो सोने की बालियां, एक कांस्य दर्पण, एक मिट्टी का जग