रात के वक्त कितना रखना चाहिए AC का टेम्परेचर?
तेज गर्मी से सभी परेशान हैं, गर्मी से राहत पाने के लिए लोग AC का इस्तेमाल करते है
लेकिन AC की वजह से बिल भी बहुत ज्यादा आता है
आपको AC का इस्तेमाल करते वक्त ठंडक और बिजली के खर्च का बैलेंस बनाकर चलना चाहिए
AC का बिल कितना आ रहा है ये इसपर निर्भर करता है कि उसे कितने टेंपरेचर पर चलाया जा रहा है
रात को सोते वक्त AC का टेंपरेचर 24 या 25 डिग्री रखना चाहिए
इससे अच्छी कूलिंग के साथ आप बिजली का बिल भी बचा पाएंगे