POK में ये क्या करने जा रहा है पाकिस्तान

पिछले महीने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में सरकार के खिलाफ महंगाई और आटे की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। 

पाकिस्तान की मीडिया चैनल, जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इसको रोकने के लिए अर्धसैनिक बल ‘फ्रंटियर कांस्टेबुलरी’ की छह पलाटून की तैनात की जाएंगी। 

दरअसल, जम्मू-कश्मीर संयुक्त अवामी एक्शन कमेटी (जेएएसी) के नेतृत्व में महंगाई और बिजली की अधिक कीमतों के खिलाफ ये विरोध प्रदर्शन किया गया है। 

जियो न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया, यह घटना तब हुआ जब ‘प्रधानमंत्री’ चौधरी अनवारुल हक और गृह मंत्री मोहसिन नकवी की मुलाकात हुई। 

बता दे, Pok में चार, महीने तक तब विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित कई लोग मारे गए। 

गेहूं के आटे पर सब्सिडी देना, अमीरों के विशेषाधिकारों को समाप्त करना और क्षेत्र में बिजली की मांग को लेकर ये प्रदर्शन किया गया था। 

प्रदर्शन के बाद वहां का माहौल खराब हो गया जिसके कारण पाकिस्तान सरकार ने ये कदम उठाया है। 

सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन अज्म-ए-इस्तेहकाम (मजबूत प्रतिबद्धता) चलाया है।