विराट कोहली ने आज यानी रविवार 18 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 16 साल पूरे कर लिए हैं
इस बीच भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने भी कोहली की जमकर तारीफ की, इसका एक वीडियो खुद स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया है।
बता दें कि कोहली ने 18 अगस्त 2008 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उनका पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ दांबुला वनडे था।
गंभीर ने कहा- जब उन्होंने श्रीलंका में डेब्यू किया था, तो वह जल्दी आउट हो गए थे। लेकिन जिस तरह से वह नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे।
उससे हमें पता था कि यह एक ऐसा खिलाड़ी है जो लंबे समय तक खेलेगा। उनमें इतनी प्रतिभा थी कि वह जो कर रहे हैं, उसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है।
शानदार खिलाड़ी, शानदार रवैया और शानदार स्वभाव, वह जानते थे कि कैसे लड़ना है और अपनी टीम को मैच जिताना है।
जिस तरह से वह शुरुआत में भी टीम को मैच जितवाते थे। मुझे लगता है कि यही एक चीज है जो उनके पूरे करियर में सबसे सकारात्मक रही है।