अनोखी सेल! यहां बिक रहे परेशान करने वाला बॉस और ऑफिस के कर्मचारी

यह एक अनोखा ट्रेंड चीन में चल रहा है, जिसे जानकर सब हैरान है। 

यहां युवा कर्मचारियों ने अपने बॉस, सहकर्मियों और नौकरियों सब सेकंड-हैंड सामान बेचने और खरीदने के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार किया है। 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां के युवा अपने मैनेजर्स और नौकरियों को बेचने के लिए जियानयू नामक प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे है। 

यह ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा का है। जहां पहले से सेकंड हैंड प्रोडक्ट्स ख़रीदे और बेचे जाते है। 

इसपर बेकार नौकरी, परेशान करने वाला बॉस और घृणा करने वाले सहकर्मी की एक लिस्ट बनी है। जिसकी कीमत 4 से 9 लाख रुपये है। 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, एक यूजर जिसकी सैलरी 30 हजार है वो अपनी नौकरी 90 हजार रुपये में बेच रहा है।