NHAI ने 5 प्रत‍िशत टोल बढ़ाने का नोट‍िफ‍िकेशन जारी कर द‍िया है।

सभी तरह के वाहनों पर टोल रेट में बढ़ोतरी की जा रही है।

1 अप्रैल से नया टोल टैक्स लागू होगा।

यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के टैक्स बढ़ाए जा रहे है।

गुड़गांव बॉर्डर पर 1 अप्रैल से टौल टैक्ट बढ़ जाएंगे।

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर खेड़की दौला टोल पर क‍िसी तरह का शुल्‍क नहीं बढ़ेगा।

गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर घामडोज प्‍लाजा पर एकतरफा सफर के ल‍िए 115 रुपये की बजाय 125 रुपये देने होंगे।

हल्के कमर्श‍ियल वाहनों को अब 205 रुपये देने होंगे।

 दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अलीपुर के बाद हिलालपुर में 5% टोल रेट बढ़ेंगे

 दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अलीपुर के बाद हिलालपुर में 5% टोल रेट बढ़ेंगे

लखनऊ से गुजरने वाले 3 हाइवे पर बने टोल प्लाजा के टैक्ट बढ़ गए है।

बिहार के अध‍िकतर टोल प्लाजा पर 5 से 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

पटना-बख्तियारपुर टोल प्लाजा पर कार, जीप, वैन समेत अन्य छोटे वाहन के ल‍िए 130 बढ़ा दिए गए है।

अध‍िकतर टोल प्‍लाजा पर छोटे कमर्श‍ियल व्‍हीकल और मिनी बस का टोल टैक्स 200 रुपये है. यहां बस और ट्रक पर 400 रुपये का टोल लगता है.

1 अप्रैल से ईस्टर्न पेरिफेरल और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी सफर महंगा हो जाएगा