चारों ओर पानी से घिरा हैं ये मंदिर, भक्त ऐसे करते हैं दर्शन
दुनिया में कई मंदिर हैं जो अपनी विशेष खूबियों के कारण पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं।
ऐसा ही एक मंदिर चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है।
यह मंदिर इंडोनेशिया के बाली में स्थित है।
समुद्र के बीचों-बीच स्थित इस मंदिर को 'तनाह लोट मंदिर' के नाम से जाना जाता है।
स्थानीय भाषा के अनुसार 'तनाह लोट' का मतलब समुद्री भूमि होता है।
इस मंदिर के साथ 6 और मंदिर बने हुए हैं।
यहां हर मंदिर से अगला मंदिर साफ दिखाई देता है।