ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर

दुनिया में एक से बढ़कर एक अमीर लोग है।

इन अमीर लोगों ने अपने लिए भव्य आलीशान घर भी बनवाए हैं जो देखने लायक हैं।

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा घर कहां है और उसमें कौन रहता है?

ब्रूनेई की राजधानी से कुछ किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित इस्ताना नूरुल ईमान के नाम सबसे बड़ा घर होने का रिकॉर्ड है।

इस्ताना नूरुल ईमान का मतलब है आस्था का प्रकाश महल। इस महल को दो साल में बनाया गया था।

इस्ताना नूरुल ईमान पैलेस ब्रुनेई के सुल्तान हसन नाल बोल्किया या का आधिकारिक निवास है।

यह महल ब्रुनेई नदी के तट पर स्थित है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस्ताना नूरुल ईमान पैलेस 2,152,782 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।

यह विशाल शाही निवास वर्सेल्स पैलेस और बकिंघम पैलेस से कई गुना बड़ा है।