किस नारियल में है ज्यादा पानी, ये है पहचानने का बेस्ट तरीका
गर्मियों में ठंडा और ताजा नारियल पानी किसी अमृत से कम नहीं होता,लेकिन कई बार बाजार से नारियल लाकर घर आते ही निराशा हाथ लगती है जब नारियल में पानी कम होता है
क्या आप जानते हैं कि बिना काटे ही आप पता लगा सकते हैं कि किस नारियल में ज्यादा पानी है?
आज हम आपको ऐसे 5 आसान तरीके बताएंगे जिनसे आप घर बैठे ही नारियल में पानी की मात्रा का अंदाजा लगा सकते हैं
एक ही आकार के दो नारियल लें और उन्हें अपने हाथ में तौलें,यदि कोई नारियल दूसरे नारियल से भारी लग रहा है तो समझ जाएं कि उसमें पानी ज्यादा है.
नारियल को अपने कान के पास ले जाकर हिलाएं. यदि नारियल में पानी ज्यादा होगा तो आपको पानी की आवाज साफ सुनाई देगी. यदि आवाज कम सुनाई देती है या नहीं सुनाई देती है तो समझ जाएं कि नारियल में पानी कम है.
अच्छे नारियल पर हल्के हरे रंग के धब्बे होते हैं. यदि नारियल पर पीले या भूरे रंग के धब्बे हैं तो समझ जाएं कि नारियल पुराना है और उसमें पानी कम होगा
अच्छे नारियल की सतह चिकनी और थोड़ी नम होती है. यदि नारियल की सतह खुरदरी या सूखी लग रही है तो समझ जाएं कि नारियल पुराना है और उसमें पानी कम होगा
नारियल के तंतुओं को देखें। यदि तंतु हल्के हरे रंग के हैं और उनमें थोड़ी नमी है तो समझ जाएं कि नारियल ताजा है और उसमें पानी ज्यादा होगा. यदि तंतु भूरे रंग के हैं और सूखे लग रहे हैं तो समझ जाएं कि नारियल पुराना है और उसमें पानी कम होगा