दुनिया में सबसे ज्यादा बिकता है भारत का ये बिस्किट!
क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ज़्यादा बिकने वाला बिस्किट कौन सा है?
ब्रिटानिया, ओरियो या कोई और नाम आपके दिमाग में आया होगा।
हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो इस सवाल को पढ़ते ही समझ गए होंगे कि इसका जवाब सिर्फ़ पारले-जी ही हो सकता है।
जी हाँ, दुनिया में सबसे ज़्यादा बिकने वाला बिस्किट पारले-जी है।
कैसे इसने इतनी ऊंचाई हासिल की कि इसने बेहतरीन ब्रांड्स को धूल चटा दी।
पारले जी 2013 में पहला FMCG ब्रांड बना
जिसने रिटेल मार्केट में 5000 करोड़ रुपये की बिक्री की।
चीन में यह किसी भी दूसरे ब्रांड से ज़्यादा बिकता है।
एक सर्वे के मुताबिक, देश में हर पल करीब 4500 पारले जी बिस्किट खाए जा रहे हैं।
नीलसन की 2011 में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि पारले जी ने दुनिया भर के बड़े ब्रांड्स को पीछे छोड़ दिया है