एक ऐसी बीमारी जो खूबसूरत इंसानों के चेहरे को बना रही राक्षस
दुनिया में सामने एक ऐसी बीमारी आई है, जो खूबसूरत इंसानों के चेहरे को कुछ ही समय में राक्षस से भी खराब बना दे रही है।
वैज्ञानिकों ने अमेरिका के एक शख्स में इस बीमारी की खोज प्राप्त की है।
इस बीमारी में इंसानों पर एक खतरनाक वायरस का अटैक होता है बाद में उसे न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर हो जाता है।
फिर वह जिस भी व्यक्ति को देखते है, उसका चेहरा बेहद डरावना होने लगता है।
पहले वह इस तरह काफी स्मार्ट था। नवंबर 2020 में एक दिन किसी आदमी में इस दुर्लभ बीमारी का पता चला।
मगर अचानक देखा गया कि उसे हर किसी के चेहरे राक्षसी लगने लगे।
इस बीमारी को वैज्ञानिकों ने प्रोसोपोमेटामोर्फोप्सिया या पीएमओ नाम दिया
इसका शिकार होने वाले शख्स को दूसरों का चेहरा राक्षसी और डरावना लगने लगता है।
उसका मुंह, नाक, आंख, कान, चेहरे की ठुड्डी सबकुछ खिंची हुई दिखती है।