इस देश के हाथ लगा खजाना, मिनटों में बना रहे डायमंड
Credit: Google
हीरा एक बहुमूल्य पत्थर है, जो धरती की सतह से सैकड़ों मील नीचे पाया जाता है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों करोड़ रुपए है।
ये भी कार्बन परमाणुओं से बनते हैं,
जिन्हें हीरे में बदलने के लिए भारी दबाव और करीब 1500 डिग्री सेल्सियस गर्मी की जरूरत होती है।
दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जो 15 मिनट के अंदर ऐसे रत्न बना सकता है।
दक्षिण कोरिया के इंस्टीट्यूट फॉर बेसिक साइंस के भौतिक रसायनज्ञ रॉडनी रूफ ने इस तकनीक पर शोध किया है।
अभी तक 99 फीसदी सिंथेटिक हीरे उच्च दबाव और उच्च तापमान से बनाए जाते हैं,
जिसकी प्रक्रिया कठिन है और इन्हें बनाने में दो हफ्ते या उससे ज्यादा का समय लगता है।
गैलियम और थोड़े से सिलिकॉन का इस्तेमाल करके इसे वायुमंडलीय दबाव वाले कमरे में रखा जाता है।
एक चुटकी सिलिकॉन 15 मिनट में हीरे में बदल जाता है