60 सालों से जल रहा है ये शहर, इतने बुरे हाल में जीते है लोग 

अमेरिका के पेंसिलवेनिया में स्थित सेंट्रेलिया नाम के एक छोटे से शहर में आज 60 साल बाद भी आग लगी है। 

यहां आग तब लगी जब 1962 गर्मियों में देश में मेमोरियल डे की तैयारी हो रही थी। 

अपने दिवंगत सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए अमेरिका में इसकी तैयारी की जा रही थी। 

साल 1962 में सेंट्रेलिया में मेमोरियल डे से पहले हर साल की तरह शहर के कचरे को एक डब्बे में इक्कठा कर जलाया गया। 

ऑल दैट्स इंट्रेस्टिंग वेबसाइट के मुताबिक, ये आग 27 मई 1962 को लगाई गई और दो दिन बाद ये बुझ भी गई। 

लेकिन 4 जून को ये आग दोबारा लग गई और इसका धुँआ पूरे शहर को जहरीला कर दिया। 

यहां लगातार धुआं निकलने के कारण लोग बेहोश होने लगे।  साथ ही पेड़-पौधे भी सूखने लगे। 

धीरे- धीरे यहां आबादी कम हो गई और लोग पलायन करने लगे। वही, साल 2013 तक यहां 10 से भी कम लोग बचे थे।