900 रुपए में महीने भर चलेगी ये बाइक
Credit: Goggle
बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल बजाज फ्रीडम 125 लॉन्च की है।
यह डुअल-फ्यूल तकनीक से लैस बाइक है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चलती है।
कंपनी ने फ्रीडम 125 को कुल तीन वेरिएंट में पेश किया है। इसके बेस मॉडल की कीमत 95,000 रुपये तय की गई है।
किसी भी रेगुलर पेट्रोल बाइक के मुकाबले फ्रीडम CNG बाइक से वाहन मालिक 5 साल में 75,000 रुपये तक की बचत कर सकता है।
आम पेट्रोल बाइक पर सालाना 28,500 रुपये खर्च होंगे, वहीं फ्रीडम पर यह खर्च सिर्फ 11,100 रुपये होगा।
फ्रीडम 125 में कंपनी ने 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 किलो का सीएनजी सिलेंडर दिया है।
सीएनजी मोड में यह बाइक 100 किलोमीटर/किलोग्राम और पेट्रोल में 65 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है।