पासपोर्ट बनवाने वाली ये बेवसाइट फर्जी हैं, सावधान रहें

पासपोर्ट बनवाने की 6 फर्जी वेबसाइट्स, खोलते ही मिलेगा धोखा 

पासपोर्ट बनवाने के नाम पर आजकल धोखे बहुत हो रहे हैं.  

इन्हीं सब को देखते हुए सरकार ने ऑफिशियल वेबसाइट पर  6 फर्जी वेबसाइट्स के नाम बताए हैं.

इन सभी वेबसाइट्स के नाम दिखने में एक जैसे ही हैं, लेकिन कोई भी आधिकारिक वेबसाइट नहीं है.

इनके नाम हैं 

indiapassport.org, online-passportindia.com, passportindiaportal.in, passport-india.in, passport-seva.in और applypassport.org

सरकार ने बताया सिर्फ ये 6 ही नहीं बल्कि इन जैसे नामों की और वेबसाइट्स भी हैं.

आगे ऑफिशियल बेवसाइट पर बताया कि पासपोर्ट संबंधी काम सिर्फ www.passportindia.gov.in पर ही करवाएं.

या फिर आधिकारिक मोबाइल ऐप mPassport Seva पर जाकर अपने पासपोर्ट का काम करवाएं.