इन्वर्टर के साथ ये गलतियां पड़ेंगी भारी, बम की तरह फटेगा

जहां बिजली खूब कटती है वहां इन्वर्टर जरूरी लगता है

इलेक्ट्रॉनिक सामान गर्मी में तेजी से ओवरहीट होते हैं

इलेक्ट्रॉनिक आइटम में शॉर्ट सर्किट होना आम बात है

चार्जिंग बताने वाली लाइट खराब हो जाए तो ओवरचार्जिंग का खतरा रहता है

ओवरचार्जिंग से बैटरी तेजी से गर्म होकर शॉर्ट सर्किट हो सकता है

ज्यादा वोल्टेज है तो इन्वर्टर का सर्किट शॉर्ट हो सकता है

इन्वर्टर की वायरिंग पुरानी हो गई है तो आग लग सकती है

बैटरी में पानी कम हो जाए तो इसकी वजह से लोड बढ़ सकता है

किसी भी सामान की लाइफ बढ़ाना है तो साफ-सफाई जरूरी है