प्लेन के अंदर होता है एक सीक्रेट रूम, जहां एयरहोस्टेस करती है ये काम

Credit: Google

दरअसल, एयरलाइन से जुड़े कई ऐसे राज होते हैं जो सिर्फ स्टाफ और एयरलाइन कंपनी को ही पता होते हैं।

 हम जिस सीक्रेट रूम की बात कर रहे हैं, वो केबिन क्रू के लिए होता है।

 ये कमरे लगभग हर एयरलाइन में होते हैं। 

फ्लाइट के पिछले हिस्से में एक सीक्रेट दरवाजे के पीछे सीढ़ियां हैं 

जहां दीवारों के बीच बेड का एक कॉरिडोर बना हुआ है। यहां हर बेड पर पर्दे लगे हैं जो दूसरे कमरे को अलग करते हैं। 

इसके साथ ही इन कमरों में टीवी, मिरर और हैंड लगेज रखने के लिए स्टोरेज भी है